गावां : गावां थाना क्षेत्र के अमतरो पंचायत स्थित रेहा गांव में शनिवार को वज्रपात से एक विवाहिता की मौत हो गयी, जबकि दो बच्ची और एक युवक झुलस गये. रेहा निवासी दशमी सोरेन (19 वर्ष, पिता संझला सोरेन), फुलवा कुमारी (12 वर्ष, पिता मन्ना मुमरू) व हिरामनी सोरेन (11 वर्ष, पिता संझला सोरेन खेत में धान रोप रहे थे.
अचानक बारिश होने लगी तो सभी पास ही स्थित पेड़ के नीचे चले गये. वहां हरला निवासी संतोष यादव(24 वर्ष, पिता बासो यादव) अपने मोबाइल पर वीडियो देख रहा था. तभी वज्रपात हुआ और चारों इसकी चपेट में आ गये.
दशमी ने वहीं दम तोड़ दिया. जबकि, फुलवा,हीरामणि को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में भरती कराया गया है. संतोष भी घायल हुआ है. बता दें कि दशमी(मृतका) का विवाह पिछले वर्ष तारापुर निवासी जुगल मुमरू के साथ हुआ था.
घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर घटना की सूचना पाकर बीडीओ जहीर आलम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व घायलों का हालचाल पूछा. उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल 50 किलो चावल देने की अनुशंसा की. थाना प्रभारी अतिन कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है.