तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
पीरटांड़ : खुखरा थाना इलाके के खरपोका पंचायत के बाराडीह गांव मे मंगलवार को तालाब मे डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बताया गया कि स्थानीय निवासी राजू सिंह का दस वर्षीय पुत्र सहित अन्य चार बच्चे तालाब मे नहा रहे थे. इस दौरान सभी बच्चे गहरे पानी मे चले गए. पांचो बच्चे […]
पीरटांड़ : खुखरा थाना इलाके के खरपोका पंचायत के बाराडीह गांव मे मंगलवार को तालाब मे डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बताया गया कि स्थानीय निवासी राजू सिंह का दस वर्षीय पुत्र सहित अन्य चार बच्चे तालाब मे नहा रहे थे.
इस दौरान सभी बच्चे गहरे पानी मे चले गए. पांचो बच्चे डुबने लगे. बच्चों का शोर सुनकर लोग जुटे और बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन राजू सिंह के पुत्र ने दम तोड़ दिया. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.