युवक पर जानलेवा हमला
धारदार हथियार से हाथ व पैर पर किया गया वार, धनबाद रेफर सरिया थाना क्षेत्र के कोइरीडीह की है घटना गिरिडीह : सरिया थाना इलाके के कोइरीडीह गांव में बुधवार की शाम को व्यास पांडेय (24)नामक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. युवक के दोनों पैर व हाथ पर धारदार हथियार से वार किया […]
धारदार हथियार से हाथ व पैर पर किया गया वार, धनबाद रेफर
सरिया थाना क्षेत्र के कोइरीडीह की है घटना
गिरिडीह : सरिया थाना इलाके के कोइरीडीह गांव में बुधवार की शाम को व्यास पांडेय (24)नामक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. युवक के दोनों पैर व हाथ पर धारदार हथियार से वार किया गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को लेकर परिजन रात नौ बजे सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को धनबाद रेफर कर दिया गया है.
मामले को लेकर घायल युवक के पिता जगदीश पांडेय ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि बुधवार की शाम को पांच बजे लालमणि यादव, कुंजलाल यादव, महेंद्र यादव, इंद्रदेव वर्मा, रामदेव वर्मा, विकास पांडेय, आशिष यादव, बसंत वर्मा, वकील साव व मनोज पांडेय आये और धारदार हथियार से व्यास पांडेय पर हमला कर दिया.
सूचना पर पहुंचे अधिकारी : इधर घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना पर एसडीपीओ राजकुमार मेहता व नगर थाना प्रभारी विमलनंदन सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिविल सजर्न भी पहुंचे और युवक का इलाज शुरू किया गया. युवक के शरीर से काफी खून बह जाने के कारण उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय व नगर अध्यक्ष संजीत सिंह भी पहुंचे और घायल की स्थिति की जानकारी ली.