गांडेय में डायरिया का प्रकोप, 20 पीड़ित

जोरासिमर आदिवासी टोला में चार दिनों से बीमार पड़ रहे लोग गांडेय : प्रखंड के जोरासिमर आदिवासी टोला में डायरिया से बीस लोग पीड़ित हैं. कुछ को परिजनों ने इलाज लिये धनबाद में भरती कराया है. वहीं कुछ का इलाज गांडेय सीएचसी में चल रहा है. बुधुडीह पंचायत अंतर्गत आदिवासी टोला जोरासिमर में पिछले चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 1:00 AM
जोरासिमर आदिवासी टोला में चार दिनों से बीमार पड़ रहे लोग
गांडेय : प्रखंड के जोरासिमर आदिवासी टोला में डायरिया से बीस लोग पीड़ित हैं. कुछ को परिजनों ने इलाज लिये धनबाद में भरती कराया है. वहीं कुछ का इलाज गांडेय सीएचसी में चल रहा है.
बुधुडीह पंचायत अंतर्गत आदिवासी टोला जोरासिमर में पिछले चार दिनों से लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत हो रही है. हीरालाल मुमरू, रामसहाय मुमरू, सादमुनि मुमरू, लोदगी मुमरू, फुलमनी हांसदा, सोनमुनी , अनिल मुमरू, कोलोसी देवी, चुड़कु हेम्ब्रम, कोलमुनि हांसदा, मंगोली हेम्ब्रम, सुमित्र हांसदा, लोदगी बेसरा आदि का इलाज गांव में ही चल रहा है.
भाजपा नेता संदीप वर्मा, महेंद्र प्रसाद वर्मा आदि ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में कैंप कर जांच व इलाज की मांग की.पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम : जोरासिमर आदिवासी टोला व तेतरिया में डायरिया के प्रकोप की सूचना पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम डॉ प्रदीप बैठा के नेतृत्व में गांव पहुंची और पीड़ितों का इलाज किया.
गांव में डायरिया पीड़ित चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गांडेय सीएचसी लाया गया. यहां डॉ परमेश्वर महतो ने डायरिया ग्रस्त कोलमुनि हांसदा, मंगोली हेंब्रम, सुमित्र हांसदा व लोगदी बेसरा का इलाज किया.

Next Article

Exit mobile version