आंदोलन की तैयारी में जुटे पारा शिक्षक

राजधनवार : 22 को आहूत मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ इकाई धनवार ने कमर कस ली है. 16 अगस्त को बीआरसी में महासंघ की बैठक के बाद प्रखंड के 12 संकुलों में तैयारी बैठक चल रही है. मंगलवार को संघ सचिव नित्यानंद पांडेय की उपस्थिति में डोरंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 1:01 AM
राजधनवार : 22 को आहूत मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ इकाई धनवार ने कमर कस ली है. 16 अगस्त को बीआरसी में महासंघ की बैठक के बाद प्रखंड के 12 संकुलों में तैयारी बैठक चल रही है.
मंगलवार को संघ सचिव नित्यानंद पांडेय की उपस्थिति में डोरंडा व जुड़मा संकुल में तथा अध्यक्ष शुकदेव राय की उपस्थिति में कुबरी व अरखांगो संकुल में बैठक आयोजित कर तैयारी की समीक्षा की. बैठक में गिरधारी यादव, नरेश राय, संतोष पासवान, सहदेव साव, उषा देवी, मनोरमा देवी, उमा देवी, शालीग्राम पांडेय आदि ने भाग लिया.
पारा शिक्षक आज निकालेंगे मशाल जुलूस
पीरटांड़. पारा शिक्षक की बैठक मंगलवार को रविरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में पालगंज संकुल में हुई.निर्णय लिया गया कि सभी पारा शिक्षक 22 अगस्त को रांची में आहूत घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए 19 को मोटरसाइकिल रैली व 20 को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में लक्ष्मण सिंह, नयन गोस्वामी, रूपेश कुमार, मदन सिंह, नंदकिशोर सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version