बिरनी : सड़क हादसे में घायल की मौत
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ निवासी महावीर महतो (70)की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. मृतक के पुत्र चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर झांझ के पास सड़क पार करने के दौरान महावीर महतो सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उन्हें बिरनी पीएचसी में लाया गया. जहां […]
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ निवासी महावीर महतो (70)की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. मृतक के पुत्र चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर झांझ के पास सड़क पार करने के दौरान महावीर महतो सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे.
उन्हें बिरनी पीएचसी में लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया. इलाज के दौरान धनबाद में मौत हो गयी़ बिरनी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है़ मौत की खबर से गांव में मातम है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.