आंदोलन को ले पारा शिक्षक गोलबंद

घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम : विभिन्न प्रखंडों में पारा शिक्षकों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली गिरिडीह/राजधनवार : सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर 22 अगस्त को रांची में आहूत घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पारा शिक्षकों ने कमर कस ली है. इसे लेकर जगह-जगह मोटरसाइकिल रैली व बैठक की जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 12:47 AM
घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम : विभिन्न प्रखंडों में पारा शिक्षकों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
गिरिडीह/राजधनवार : सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर 22 अगस्त को रांची में आहूत घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पारा शिक्षकों ने कमर कस ली है. इसे लेकर जगह-जगह मोटरसाइकिल रैली व बैठक की जा रही है.
गुरुवार को भी कई प्रखंडों के पारा शिक्षकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर आम लोगों समर्थन मांगा. साथ ही मांगें पूरी होने तक आंदोलन करने की बात कही. झंडा मैदान से मोटरसाइकिल रैली निकाली. इसकी अगुआई प्रखंड अध्यक्ष गोपाल कुमार ने की. इस दौरान शहर के मुख्य मार्ग होते हुए पारा शिक्षक जयप्रकाश चौक पहुंचे.
रैली के बाद गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी तथा गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा के आवास पर जाकर आमंत्रण पत्र भी सौंपा. 22 अगस्त को रांची में मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आहूत संघ के घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम को समर्थन देने की अपील की. पारा शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों को विद्यालय की रसोइया व संयोजिका ने भी समर्थन दिया है.
शुक्रवार को प्रखंड के सभी पारा शिक्षक रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. मौके पर जिला उप सचिव गीता राज, प्रखंड सचिव मुनचुन अंसारी, उपाध्यक्ष इमामुद्दीन अली, संयुक्त सचिव निरंजन कुमार, संगठन मंत्री सत्यनारायण सिंह, कोषाध्यक्ष अजय साव व सह कोषाध्यक्ष वीरू मंडल आदि मौजूद थे. इधर, गुरुवार को धनवार के पारा शिक्षकों ने भी मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली की अगुआई संघ के अध्यक्ष शुकदेव राय व सचिव नित्यानंद पांडेय ने की. दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार पारा शिक्षकों ने प्रखंड परिसर से रैली निकाल कर पूरे बाजार का भ्रमण किया.
इस दौरान पारा शिक्षक नारेबाजी भी कर रहे थे. बाइक रैली के बाद शाम को बाजार में पारा शिक्षकों ने कैंडल मार्च भी निकाला. मौके पर अशोक वर्मा, जहुर अंसारी, आफताब आलम, विकास संथालिया, त्रिलोकी राय, आशीष उज्‍जवल, पवन कुमार, सुनील कुंवर, जीतेंद्र वर्णवाल, मनोज सिंह, वाहिद अंसारी, महेंद्र पांडेय, नंदलाल यादव, किशोर यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.
पारा शिक्षकों की बैठक : परसन. पारा शिक्षकों की एक बैठक बदडीहा संकुल में हुई. इसकी अध्यक्षता सचिव कृष्णमूर्ति गिरि ने की. निर्णय हुआ कि क्षेत्र के पारा शिक्षक 22 अगस्त को घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम में भाग लेंगे. धनंजय वर्मा, पंकज वर्मा, वीरेंद्र शर्मा, यूसुफ अंसारी आदि मौजूद थे.
शिक्षक संघ की बैठक 22 को : गिरिडीह. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की एक बैठक 22 अगस्त को संघ भवन में होगी.
उक्त बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी और गत आठ अगस्त को डीसी के समक्ष किये गये प्रदर्शन के दौरान उत्पन्न बिंदुओं के निराकरण पर भी चर्चा होगी. उक्त बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी सदस्य भी भाग लेंगे. यह जानकारी संघ के प्रधान सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह ने दी.
देवरी : पारा शिक्षक संघ देवरी ने गुरुवार को प्रखंड के चतरो बाजार में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद राय ने कहा कि समान कार्य के समान वेतन लागू होने तक पारा शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. जिला सचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रह रही है.
मौके पर संजय शर्मा, सिद्धेश्वर राय, मनोज कुमार, संजीत कुमार, अवध किशोर राय, विजयनंदन त्रिवेदी, बाबूलाल मिस्त्री, रवींद्र राय, हरिकृष्ण देव, जब्बार अंसारी, निशित कुमार सिंह, उमाशंकर सिन्हा , सरदार सिंह, कमरूद्दीन अंसारी, इसराफिल अंसारी, नवीन तिवारी, प्रदीप गिरि, बमशंकर मिश्र, गुलाम अंसारी, शेखर सिंह, लखन राय, रामलखन राय, सुरेश रजक, अशोक दास,अनवर अंसारी, राजेंद्र राय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version