जमुआ : जमुआ थाना अंतर्गत चरघरा-रियोडीह के बहुचर्चित मां-बेटी हत्याकांड के मुख्य आरोपित विनोद राय को जमुआ पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने बताया कि सात जुलाई को चरघरा-रियोडीह में मीरा देवी(पति विनोद राय)एवं उसकी तीन वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी का शव गांव के बगल स्थित कुएं में मिला था.
मामले को लेकर मृतका की मां लीलावती देवी(कच्छैल, गांडेय निवासी) ने जमुआ थाना में आवेदन देकर अपने दामाद विनोद राय एवं अन्य पर बेटी एवं नतनी की हत्या कर शव को कुएं में डालने का आरोप लगाया था. आवेदन के आलोक में जमुआ थाना में कांड संख्या 193/15 के तहत मामल दर्ज किया गया था.
प्राथमिकी के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. इधर थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट के अन्य मामले के आरोपित रंजीत तुरी को भी गिरफ्तार किया गया है.