लाल कार्ड में गड़बड़ी को ले लोगों ने निकाली रैली

पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में लाल कार्ड में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रैली निकाली. शनिवार की देर शाम निकाली गयी इस रैली का नेतृत्व चंदन साव ने किया. पालगंज पंचायत के केवट टोला से रैली की शुरुआत की गयी और पूरे पंचायत का भ्रमण करते हुए रैली चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में लाल कार्ड में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रैली निकाली. शनिवार की देर शाम निकाली गयी इस रैली का नेतृत्व चंदन साव ने किया. पालगंज पंचायत के केवट टोला से रैली की शुरुआत की गयी और पूरे पंचायत का भ्रमण करते हुए रैली चौक पर पहुंची.

चौक पर ही मुखिया कलावती देवी व उप मुखिया रीता देवी का पुतला फूंका गया. ग्रामीणों का कहना था कि इस पंचायत में लाल कार्ड वितरण में गड़बड़ी की गयी है. गरीबों की जगह संपन्न लोगों को लाल कार्ड दिया गया है. इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों से की गयी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया.

कहा कि रैली के बाद भी गड़बड़ी में सुधार नहीं होता है और समृद्ध लोगों का नाम लाल कार्ड से नहीं हटाया जाता है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान बुधु मल्लाह, रेवत मल्लाह, जगन्नाथ मल्लाह, जितेंद्र पंडित, दिलीप साव आदि उपस्थित थे.

इधर, मामले पर मुखिया कलावती देवी का कहना है कि जो सूची और जो लाल कार्ड उन्हें प्रखंड द्वारा दिया गया है, उसी का वितरण हुआ है. मामले में पंचायत द्वारा कोई गड़बड़ी नहीं की गयी है. वैसे ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान दिया जा रहा है और मामले से प्रखंड के अधिकारियों को अवगत भी कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version