हाइ टेंशन तार से लगी आग, अफरातफरी

गिरिडीह : सदर प्रखंड के महेशलुंडी गांव में मंगलवार की दोपहर को बड़ा हादसा टल गया. हाइ टेंशन तार के करंट से एक दुकान पूरी तरह जल गयी, वहीं कई लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी राख हो गये. घटना से लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश है. लोगों ने बताया कि दोपहर को अचानक वोल्टेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 11:17 PM
गिरिडीह : सदर प्रखंड के महेशलुंडी गांव में मंगलवार की दोपहर को बड़ा हादसा टल गया. हाइ टेंशन तार के करंट से एक दुकान पूरी तरह जल गयी, वहीं कई लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी राख हो गये.
घटना से लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश है. लोगों ने बताया कि दोपहर को अचानक वोल्टेज चंद सेकेंड के लिये बढ़ गया. वोल्टेज बढ़ते ही कई घरों के फ्रिज, टीवी, बल्ब समेत कई इलेक्ट्रॉनिक समान एक-एक कर जलने लगे. घटना से अफरातफरी मच गयी.
लोग घरों से बाहर निकल गये. सुरेंद्र राम की दुकान में भी आग लग गयी. दुकान में रखा फ्रिज, जेरोक्स मशीन के अलावा दुकान में रखी लगभग डेढ़ लाख की सामग्री जल गयी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह दुकान में लगी आग को बुझाया.
वहीं नरेंद्र राम के घर का टीवी और पंखा भी जल गया. लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी गांव में हो चुकी है. बताया कि जहां पर बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा है, वहीं 11 हजार वोल्ट का तार ट्रांसफॉर्मर से सटते रहता है.
सहायता की मांग : समाजसेवी दशरथ राम, झामुमो नेता हरगौरी साहू, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, शिवनाथ साव, उप मुखिया राजेंद्र कुमार ने विभाग से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. लोगों ने कहा है कि सुरेंद्र राम अपनी दुकान से ही अपने घर का पालन-पोषण करता था. ऐसे में उसे सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना चाहिए.
कारणों का पता लगाया जा रहा है : एइ
बिजली विभाग के सहायक अभियंता रणधीर कुमार ने कहा कि गांव में 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ने की सूचना पर बिजली मिस्त्री को गांव भेजा गया है.
गांव में पहले भी 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ा था. मिस्त्री को निर्देश दिया गया है कि बार-बार इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए पूरी व्यवस्था करे.
उन्होंने कहा कि संभवत: जहां पर बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगा है, वहीं पर किसी पक्षी के 11 हजार तार पर बैठने के कारण ही इस तरह की घटना हुई है.

Next Article

Exit mobile version