सरिया : सरिया पुलिस ने थाना कांड संख्या 255/15 के नामजद आरोपी भीम मरांडी के घर की कुर्की-जब्ती गुरुवार को की. थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि जुलाई माह में कोयरीडीह निवासी भाकपा माले नेता अरुण पांडेय की हत्या कर दी गयी थी़
मामले को लेकर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था़ भीम मरांडी को नामजद आरोपित बनाया गया था. घटना के बाद से ही भीम मरांडी फरार था. पुलिस को उसकी तलाश है. न्यायालय के आदेशानुसार भीम मरांडी के घर की कुर्की-जब्ती की गयी.