सरिया ट्रांसमिशन लाइन के लिए 80 करोड़ स्वीकृत
बगोदर-सरिया क्षेत्र में दूर होगी बिजली समस्या बगोदर : सरिया ग्रिड सब स्टेशन से संबंधित गिरिडीह-सरिया ट्रांसमिशन लाइन के लिए कैबिनेट की बैठक में 80 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. यह जानकारी बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने फोन पर दी श्री महतो ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास व कैबिनेट मंत्रिमंडल के सदस्यों को […]
बगोदर-सरिया क्षेत्र में दूर होगी बिजली समस्या
बगोदर : सरिया ग्रिड सब स्टेशन से संबंधित गिरिडीह-सरिया ट्रांसमिशन लाइन के लिए कैबिनेट की बैठक में 80 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. यह जानकारी बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने फोन पर दी
श्री महतो ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास व कैबिनेट मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई दी है़ कहा कि बगोदर-सरिया क्षेत्र में लंबे समय से बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए यहां के नागरिक आंदोलन करते आ रहे हैं,लेकिन पूर्व की सरकार मांगों की अनदेखी कर रही थी. रघुवर सरकार ने 80 करोड़ रुपये की स्वीकृति देकर इलाके के लोगों के साथ न्याय किया है.
कहा कि निकट भविष्य में बगोदर-सरिया क्षेत्र के जजर्र बिजली तारों को भी बदला जायेगा, इसके लिए भी सीएम से बात हो चुकी है. श्री महतो ने बताया कि बगोदर सरिया क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में भी सुधार के लिए बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से बातचीत की गयी है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द ही बगोदर-सरिया क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर कर दी जायेगी.