11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गांवों में डायरिया का प्रकोप, दर्जन भर आक्रांत

चिकित्सक ने किया इलाज, बीडीओ के नेतृत्व में हुई साफ-सफाई गांडेय : प्रखंड स्थित बुधुडीह पंचायत की जोरासिमर व चंपापुर पंचायत के ईरचिट्टा में डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. अभी तक दर्जन भर से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. रविवार को जोरासिमर से छह मरीजों के सदर अस्पताल आने की […]

चिकित्सक ने किया इलाज, बीडीओ के नेतृत्व में हुई साफ-सफाई
गांडेय : प्रखंड स्थित बुधुडीह पंचायत की जोरासिमर व चंपापुर पंचायत के ईरचिट्टा में डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. अभी तक दर्जन भर से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.
रविवार को जोरासिमर से छह मरीजों के सदर अस्पताल आने की सूचना के बाद उपायुक्त ने प्रशासन व मेडिकल की टीम को गांव में कैंप करने का निर्देश दिया. सोमवार को बीडीओ कपिल कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लेकर जोरासिमर व ईरचिट्टा पहुंचे और मरीजों की जांच कर इलाज किया.
ग्रामीणों से साफ-सफाई की अपील : जांच के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व यहां फैले डायरिया को खत्म कर दिया गया था और ग्रामीणों से साफ-सफाई की अपील की गयी थी. पेयजल कूपों व चापाकलों के निकट गंदगी से डायरिया ने फिर पांव पसारा है.
इस क्रम में जहां बीडीओ के नेतृत्व में यहां पेयजल स्थलों के पास साफ-सफाई करायी गयी, वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.
मौके पर ये थे मौजूद : मौके पर बीपीएम शिव नारायण मंडल, एनएनएम मीना देवी, सुधा देवी, बलांदिना टुडू, स्वास्थ्य कर्मी राजकिशोर प्रसाद, जियाउल अंसारी, रामानंद प्रसाद आदि मौजूद थे.
सीएस ने लिया स्थिति का जायजा
प्रखंड के जोरासिमर व इरचिट्टा में डायरिया के प्रकोप की सूचना पर सिविल सजर्न डॉ एस सान्याल ने गांवों का दौरा किया. डॉ सान्याल ने ग्रामीणों से साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की.
ग्रामीणों से अपने आसपास के क्षेत्र, पेयजल स्नेत आदि के पास साफ सफाई करने और पानी उबाल कर पीने की अपील की. इस क्रम में उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम, संबंधित क्षेत्र के एएनएम को कई निर्देश दिये. मौके पर डा. पीएन झा, डीपीएम राज्यवर्धन सिंह समेत कई मौजूद थे.
आदिवासी ग्रामीण डायरिया से पीड़ित
जोरासिमर गांव में डायरिया ग्रस्त गुड़िया कुमारी(पिता-लक्ष्मण हेंब्रम), कावा हेंब्रम(पिता फुदन हेंब्रम), दुलर हेंब्रम(पिता सुनील हेंब्रम) व रोशनी देवी(पति फुदन हेंब्रम) की जांच व इलाज किया गया.
ईरचिट्टा में सोहानी टुडू(पिता सोवान टुडू), जमड़ी टुडू(पति स्व. सोनूलाल टुडू), बबीता मुमरू( जीतन टुडू), पवंती टुडू(पति बाबूजान टुडू), खुशबू कुमारी(पिता मुलुई हांसदा), सोमरी हांसदा(छोटूलाल हांसदा), मनकी देवी(पति बीरालाल हांसदा) व बीरालाल हांसदा(पिता सोमरा हांसदा) की जांच व इलाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें