अडवारा-बरवाडीह में हाथी देखे जाने से लोग भयभीत
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के मंङिालाडीह जमुवारी पथ पर हाथी देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को अडवारा-बरवाडीह जंगल की ओर से बरवाडीह गांव की ओर दो जंगली हाथी जा रहे थे. राहगीरों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद काफी संख्या में […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के मंङिालाडीह जमुवारी पथ पर हाथी देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को अडवारा-बरवाडीह जंगल की ओर से बरवाडीह गांव की ओर दो जंगली हाथी जा रहे थे.
राहगीरों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद काफी संख्या में लोग हाथी को देखने खेंडुआ नदी के समीप पहुंच गय़े
ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी है. लोगों ने बताया कि सुबह दो हाथी बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव होते हुए हथिया पत्थर पहुंच़े
यहां से इन दोनों हाथियों को अडवारा जंगल की ओर जाते देखा गया़ शाम को दोनों हाथी अडवारा जंगल पार कर बरवाडीह गांव की ओर जा रहे थ़े