शोभा यात्रा निकाल कर मां दुर्गे को दी गयी विदाई

बगोदर : बगोदर समेत आस–पास के इलाकों में दुर्गापूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. वहीं मंगलवार को जगह–जगह शोभा यात्रा निकाल कर मां दुर्गे को विदाई दी गयी. बगोदर स्थित दुर्गा मंडप में स्थापित प्रतिमाओं को विसजिर्त करने के दौरान भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. विसजर्न जुलसू में बच्चियों द्वारा डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 1:09 AM

बगोदर : बगोदर समेत आसपास के इलाकों में दुर्गापूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. वहीं मंगलवार को जगहजगह शोभा यात्रा निकाल कर मां दुर्गे को विदाई दी गयी. बगोदर स्थित दुर्गा मंडप में स्थापित प्रतिमाओं को विसजिर्त करने के दौरान भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.

विसजर्न जुलसू में बच्चियों द्वारा डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. भारी बारिश होने के कारण कम ही लोग मां दुर्गा के दर्शन को लेकर घरों से निकले. हालांकि दशमी को बारिश नहीं होने के कारण लोगों ने मेले का खूब आनंद उठाया. बगोदर स्थित दुर्गा मंडप में पूरे नवरात्र में छोटीछोटी बच्चियों द्वारा नृत्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नवमी की रात को स्कूली बच्चों ने डांस, डांडिया कृष्णसुदामा समेत कई कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं विजयादशमी के दिन भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें बबन छैला आनंद म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़ एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. बगोदर क्षेत्र के ओरा, अटका, सरिया, चिचाकी, बिरनी आदि जगहों पर प्रतिमा विसजर्न के साथ दुर्गापूजा का समापन हो गया.

Next Article

Exit mobile version