सहिया पर मुद्रामोचन का आरोप
गिरिडीह. सदर अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक सहिया पर मुद्रामोचन का आरोप महेशमुंडा बंधाबाद की रहने वाली सोनी देवी ने लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि सदर अस्पताल में ही रहने वाली सहिया द्रोपदी देवी ने उसे पिछले वर्ष ही सदर अस्पताल में काम दिलाने के नाम पर पैसे लिये […]
गिरिडीह. सदर अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक सहिया पर मुद्रामोचन का आरोप महेशमुंडा बंधाबाद की रहने वाली सोनी देवी ने लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि सदर अस्पताल में ही रहने वाली सहिया द्रोपदी देवी ने उसे पिछले वर्ष ही सदर अस्पताल में काम दिलाने के नाम पर पैसे लिये थे.
शुक्रवार को सदर अस्पताल में सहिया द्रोपदी ने सोनी देवी से अतिरिक्त राशि की मांग की. उसके इनकार किये जाने पर पीड़ित महिला ने सदर अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. हालांकि सहिया द्रोपदी देवी ने अपने बयान में आरोप को गलत बताया है.
उसने मुद्रामोचन से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उसे जबरन इस मामले में घसीटा जा रहा है. वह बंधाबाद की किसी महिला को नहीं जानती है. बहरहाल सदर अस्पताल में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ था.