प्रेमी के घर के बाहर अनशन पर बैठी महिला
राजधनवार. लगभग ढ़ाई माह पहले प्रेमी संग भागी और चार दिन पहले पंजाब से बरामद महिला गुरुवार दोपहर से मनसाडीह में प्रेमी के घर के बाहर अनशन पर बैठ गयी. यह खबर आग की तरह फैली और काफी संख्या में लोग जुट गये. सूचना पाकर पहुंचे परसन ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार के समक्ष ग्रामीणों ने […]
राजधनवार. लगभग ढ़ाई माह पहले प्रेमी संग भागी और चार दिन पहले पंजाब से बरामद महिला गुरुवार दोपहर से मनसाडीह में प्रेमी के घर के बाहर अनशन पर बैठ गयी. यह खबर आग की तरह फैली और काफी संख्या में लोग जुट गये.
सूचना पाकर पहुंचे परसन ओपी प्रभारी कामेश्वर कुमार के समक्ष ग्रामीणों ने सामाजिक स्तर पर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर शुक्रवार दोपहर उसने अनशन समाप्त किया. फिलहाल उसे प्रेमी के एक रिश्तेदार के घर गांव में ही रखा गया है. 35 वर्षीय महिला पहले से ही शादीशुदा है. उसके प्रेमी की उम्र 20 वर्ष है. मायका धनबाद के धनसार में और ससुराल राजधनवार के हेठली प्रधानडीह में है.
क्या है मामला : हेठली प्रधानडीह में 12-13 वर्ष पूर्व ब्याही धनवार की महिला मनसाडीह चौक पर पति के साथ चाउमीन-चाट की दुकान चलाती थी. उसके तीन बच्चे भी हैं. इसी दौरान अपने से 15 साल छोटे युवक के साथ उसकी आंखें चार हो गयीं. 13 जून को वह जब किसी प्रयोजन से मायके गयी तो उक्त युवक भी उसका देवर बन वहां पहुंच गया और वहीं से 17 जून को दोनों भाग गये. मायके व ससुराल वालों ने युवक पर अपहरण का मामला भी दर्ज कराया.
30 अगस्त को पुलिस ने दोनों को पंजाब के फगवाड़ा से बरामद किया. दो सितंबर को 164 के तहत बयान के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. मायके वालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया तो वह प्रेमी के घर पहुंच गयी.
हेमरोडीह के मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पवन सिंह, भागीरथ विश्वकर्मा, झाविमो नेता पवन साव आदि कई गण्यमान्य लोगों ने सामाजिक व आवश्यकतानुसार प्रशासनिक स्तर पर न्याय दिलाने का भरोसा महिला को दिलाया, तब जाकर उसने अनशन तोड़ा.