14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के छह हजार लोगों को दिया जायेगा ऋण

बैंकर्स कमेटी की बैठक, डीसी ने कहा गिरिडीह. डीसी उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित चेंबर में बैंकर्स कमेटी की बैठक की. मौके पर प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट फंड रीफाइनेंस एजेंसी) योजना के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. साथ ही डीसी ने विनिर्माण व्यापार एवं सेवा क्षेत्र के छोटे उद्यमियों को ऋण […]

बैंकर्स कमेटी की बैठक, डीसी ने कहा
गिरिडीह. डीसी उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित चेंबर में बैंकर्स कमेटी की बैठक की. मौके पर प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट फंड रीफाइनेंस एजेंसी) योजना के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी.
साथ ही डीसी ने विनिर्माण व्यापार एवं सेवा क्षेत्र के छोटे उद्यमियों को ऋण देने का निर्देश दिया. बताया कि छोटे उद्यमियों को ऋण देने के लिए ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गयी है. योजना को शिशु, किशोर व तरुण श्रेणी में बांटा गया. शिशु ऋण के लिए किसी तरह की सिक्यूरिटी जरूरी नहीं है.
डीसी ने कहा कि शिशु ऋण लेने पर एक मुद्रा कार्ड दिया जायेगा. यह मुद्रा कार्ड डेबिट कार्ड की तरह होगा. इससे राशि की निकासी की जा सकती है. डीसी ने कहा कि जिले में छह हजार लोगों को ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य है.
योजना के सफल क्रियान्वन के लिए आठ सितंबर को सभी बीडीओ, जनप्रतिनिधियों व बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. साथ ही जनप्रतिनिधियों से इसके प्रचार-प्रसार की अपील की जायेगी. मौके पर डीडीसी वीरेंद्र भूषण, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद, कोषागार पदाधिकारी राजीव रंजन, एलडीएम संतोष कुमार भारती समेत सभी बीडीओ व बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे
इधर, डीसी उमाशंकर सिंह ने समाहरणालय स्थित अपने चैंबर में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रखंड कृषि पदाधिकारी व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रति दिन क्षेत्र भ्रमण करें और इसका प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करें.
विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध तरीके से काम करने पर जोर दिया. कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा प्रखंडवार की गयी. डीसी ने केसीसी पर विशेष जोर देते हुए किसानों को इसका लाभ देने का निर्देश दिया. सहकारिता पैक्स प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर दिये गये धान, मक्का व अन्य फसल के बीच का प्रतिवेदन समर्पित करें. उन्होंने किसानों का फसल बीमा कराने का भी निर्देश दिया.
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी ऋतु रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री किशुन, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सीएच बाड़ा, आत्मा के उप परियोजना निदेशक मोती लाल रजक समेत बीटीएम गोविंद महतो, दीपक कुमार, रजनीश कुमार, रमेश कुमार, अभीजित चौधरी, अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें