17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्ट हाउस में मिली आइटीआइ छात्र की लाश

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के बक्शीडीह रोड स्थित मालडा रेस्ट हाउस के दूसरे तल्ले की बॉलकोनी में शनिवार की सुबह छात्र बिट्टू तिवारी का शव वेंटिलेटर से रस्सी के सहारे लटका मिला. वह मोहलीचुवां का रहनेवाला था. बक्शीडीह रोड निवासी अपने मामा निरंजन तिवारी के घर पर पिछले कुछ दिनों से रह रहा था. […]

गिरिडीह : नगर थाना इलाके के बक्शीडीह रोड स्थित मालडा रेस्ट हाउस के दूसरे तल्ले की बॉलकोनी में शनिवार की सुबह छात्र बिट्टू तिवारी का शव वेंटिलेटर से रस्सी के सहारे लटका मिला.
वह मोहलीचुवां का रहनेवाला था. बक्शीडीह रोड निवासी अपने मामा निरंजन तिवारी के घर पर पिछले कुछ दिनों से रह रहा था. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लगभग सात बजे पुलिस को सूचना मिली की मालडा रेस्ट हाउस के बॉलकोनी में एक युवक की लाश है.
इसकी सूचना मृतक युवक के मामा निरंजन तिवारी को दी गयी. पुलिस ने इस सिलिसले में रेस्ट हाउस के मालिक ओमप्रकाश साव, ओमप्रकाश की पत्नी कुसुम देवी व उसकी पोती को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. मृतक के मामा ने बताया कि प्रीतम आईटीआई का छात्र था.
वह हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रहा था. पिछले रक्षा बंधन को वह गिरिडीह आया था ओर उसी दिन वह नानी घर पहुंचा था. शुक्रवार को ही उसे हजारीबाग जाना था, लेकिन किसी कारणवश वह हजारीबाग नहीं गया. रात में सभी घर में थे तो सुबह उसे जानकारी मिली की प्रीतम की लाश मालडा रेस्ट हाउस में टंगी है. एसपी एसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि युवक की मौत के मामले में जांच की जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है. हत्या की आशंका इस मामले को लेकर मृतक प्रीतम के मामा निरंजन तिवारी ने पुलिस को दिये फर्द बयान में हत्या की आशंका व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें