छात्राओं से आपत्तिजनक बात पर हंगामा

गिरिडीह. सदर प्रखंड के बदडीहा स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक अशोक सिंह पर विद्यालय की कुछ छात्राओं ने आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद विद्यालय में जमकर हंगामा हुआ. घटना सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे की है. विद्यालय में अचानक शोर-शराबा शुरू हो गया. कुछ बच्चियों ने शिक्षक अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 8:54 AM
गिरिडीह. सदर प्रखंड के बदडीहा स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक अशोक सिंह पर विद्यालय की कुछ छात्राओं ने आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद विद्यालय में जमकर हंगामा हुआ. घटना सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे की है.
विद्यालय में अचानक शोर-शराबा शुरू हो गया. कुछ बच्चियों ने शिक्षक अशोक सिंह पर आरोप लगाया कि वे कक्षा लेने के क्रम में आपत्तिजनक बातें करते हैं. बच्च्यिों ने इसकी सूचना अपने अभिभावकों को दीं. अभिभावक पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमन विश्वकर्मा और मजदूर नेता मनोज शर्मा भी पहुंचे. श्री विश्वकर्मा व श्री शर्मा ने कहा कि बच्चियों द्वारा लगाया गया आरोप काफी गंभीर है. जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
थानेदार ने की शिक्षक से पूछताछ : मामले की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू मौके पर पहुंचे. श्री साहू ने बच्चियों व उनके अभिभावकों से पूरे प्रकरण की जानकारी ली. शिक्षक अशोक सिंह से भी पूछताछ की. श्री साहू ने बच्चियों के अभिभावकों को लिखित आवेदन देने को कहा है. श्री साहू ने कहा कि लिखित शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version