जान जोखिम में डाल छात्रों ने काटी पेड़ की टहनी

गिरिडीह. सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बनियाडीह में अनुशासन कितना तार-तार हो गया है, इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली. स्कूल के कुछ छात्र स्कूल के बगल में स्थित विक्रय विभाग की छत पर चढ़कर पेड़ की टहनी काट रहे थे. जिस वक्त छात्र टहनी काट रहे थे, उस वक्त बिजली सप्लाई जारी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 9:15 AM

गिरिडीह. सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बनियाडीह में अनुशासन कितना तार-तार हो गया है, इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली. स्कूल के कुछ छात्र स्कूल के बगल में स्थित विक्रय विभाग की छत पर चढ़कर पेड़ की टहनी काट रहे थे. जिस वक्त छात्र टहनी काट रहे थे,

उस वक्त बिजली सप्लाई जारी थी. स्थानीय लोगों की आपत्ति जताने पर छात्र छत से नीचे उतरे. इस बाबत भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने गलत तरीके से बच्चों से पेड़ की टहनी कटवा रहा है. खासकर उस वक्त जब बिजली सप्लाई चालू थी़ बगैर बिजली कटवाये ही स्कूली छात्रों को छत पर चढ़ाकर पेड़ की टहनी कटवाना लापरवाही को उजागर करता है.

उन्होंने इस मामले से बीइइओ को अवगत कराते हुए पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है. भाजपा अनुसूचित मोरचा के जिलाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि बच्चे कुल्हाड़ी लेकर पेड़ की टहनी काट रहे थे. बगल में बिजली तार गुजरा था़ ऐसी स्थिति में बड़ी घटना घट सकती थे़ स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि वह बच्चों का ध्यान पर पढ़ाई पर केंद्रित रखें.

मजदूरों के रस्सी मांगने पर चढ़े थे छात्र: प्रधानाध्यापक : इधर मवि बनियाडीह के प्रधानाध्यापक गिरिशचंद्र झा ने कहा कि पेड़ की टहनी काटने के लिए मजदूर को लगाया गया था. मजदूरों द्वारा रस्सी मांगने पर कुछ छात्र छत पर चढ़ गये. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो छात्रों को बुलाकर उन्हें आसा काम नहीं करने की हिदायत दी गयी. उन्होंने कहा कि छात्रों ने बचकानी हरकत की है.

Next Article

Exit mobile version