सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी, वहीं दो लोग घायल हो गये. पहली घटना बगोदर-सरिया रोड पर गुरगुरियाटांड़ के पास घटी. उक्त स्थल पर एक अल्टो कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही अडवार पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 9:11 AM
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी, वहीं दो लोग घायल हो गये. पहली घटना बगोदर-सरिया रोड पर गुरगुरियाटांड़ के पास घटी.
उक्त स्थल पर एक अल्टो कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही अडवार पंचायत के धवैया निवासी बाइक सवार कैलाश महतो (35)की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार की शाम को कैलाश महतो बगोदर बाजार से अपने घर बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में सरिया की ओर से आ रही अल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
बगोदर पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना की सूचना परिजन को दे दी गयी है. परिजनों के पहुंचने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. इधर, बगोदर-सरिया रोड पर कोशी के पास साइकिल व बाइक में टक्कर हो गयी.
इसमें बगोदर थाना क्षेत्र के करमबा निवासी साइकिल सवार नीरो महतो (59) घायल हो गये. बताया जाता है कि नीरो महतो साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे. इसी क्रम में कोशी के पास एक बाइक ने टक्कर मार दी. इधर,जीटी रोड के घाघरा के पास बाइक सवार शकील कुमार अनियंत्रित होकर गिर गये. इससे वे घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने नीरो महतो व शकील कुमार को राजकीय अस्पताल बगोदर में भरती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version