15 घंटे चली जांच, ढाई करोड़ की अघोषित संपत्ति का चला पता

रामकृष्ण कंस्ट्रक्शन के तीन पार्टनरों के यहां आयकर सर्वे का मामला टीम में रांची, धनबाद, देवघर व गिरिडीह के अधिकारी थे शामिल गिरिडीह. जमीन और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर सर्वे में लगभग ढाई करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला है. मंगलवार को लगभग 12 बजे आयकर विभाग की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 9:12 AM
रामकृष्ण कंस्ट्रक्शन के तीन पार्टनरों के यहां आयकर सर्वे का मामला
टीम में रांची, धनबाद, देवघर व गिरिडीह के अधिकारी थे शामिल
गिरिडीह. जमीन और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर सर्वे में लगभग ढाई करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला है. मंगलवार को लगभग 12 बजे आयकर विभाग की टीम ने रामकृष्ण कंस्ट्रक्शन के पार्टनर ध्रुव संथालिया, डाॅ आरआर केडिया और भगवान दास के चार ठिकानों का औचक सर्वे किया था. सर्वे लगभग 15 घंटे तक चला. प्रात: तीन बजे इन ठिकानों से आयकर विभाग के अधिकारी महत्वपूर्ण कागजातों के साथ बाहर निकले.
टीम में रांची, धनबाद और देवघर के साथ-साथ गिरिडीह के भी लगभग 30 अधिकारी शामिल थे. सर्वे का नेतृत्व आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त राजीव कुमार स्वयं कर रहे थे. कई ठिकानों पर आयकर विभाग के सहायक निदेशक डा. रंजीत कुमार मधुकर भी पहुंचे. सूत्रों के अनुसार इन ठिकानों से आयकर विभाग को निवेश से संबंधित कई कागजात मिले हैं.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने पिछले तीन वर्षों का आय-व्यय का लेखा-जोखा खंगाला. सर्वे का कार्य पूर्ण करने के बाद टीम कई महत्वपूर्ण कागजात अपने साथ ले गयी है. राजीव कुमार ने बताया कि रामकृष्ण कंस्ट्रक्शन के तीन पार्टनरों के चार ठिकानों पर लगभग 15 घंटे तक सर्वे का काम चला. सर्वे में लगभग ढाई करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के लिए कई कागजात को जब्त भी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version