देवरी में कुआं व नदी से मिले नवजातों के शव
देवरी : थाना क्षेत्र के जमडीहा गांव स्थित एक कुएं में नवजात का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया. शव को प्लास्टिक में लपेट कर कुआं में डाला गया था. उसकी आयु नौ माह आंकी गयी है. सूचना मिलने पर देवरी पुलिस जमडीहा पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के […]
देवरी : थाना क्षेत्र के जमडीहा गांव स्थित एक कुएं में नवजात का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया. शव को प्लास्टिक में लपेट कर कुआं में डाला गया था. उसकी आयु नौ माह आंकी गयी है.
सूचना मिलने पर देवरी पुलिस जमडीहा पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. थाना में मामला दर्ज हो गया है. इधर, नवजात का शव कुएं से मिलने पर जमडीहा में तरह–तरह की चरचा है.
इधर, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सुनियामो गांव के बगल में स्थित कोयलडीह नदी से बुधवार को एक नवजात का शव पाया गया. पंचायत के मुखिया कुरबान अंसारी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है.