रंगे हाथ पकड़ाया बाइक चोर, धुनाई
गिरिडीह : बाइक की चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़े गये चोर को लोगों ने पहले जम कर धुना. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि अकदोनी का रहनेवाला पप्पू दास मंगलवार की रात को जेएच 11 जी/9650 नंबर की बाइक पर सवार होकर […]
गिरिडीह : बाइक की चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़े गये चोर को लोगों ने पहले जम कर धुना. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बताया जाता है कि अकदोनी का रहनेवाला पप्पू दास मंगलवार की रात को जेएच 11 जी/9650 नंबर की बाइक पर सवार होकर बनियाडीह व पपरवाटांड़ में लगे मेला को देखने गया था. बनियाडीह में उसने अपनी बाइक खड़ी की तो तीन लोग उसकी बाइक का ताला तोड़ कर भागने लगा.
पप्पू ने शोर मचाया तो लोगों ने खदेड़ कर बाइक के साथ एक चोर को पकड़ लिया. पकड़े गये चोर की पिटाई शुरू कर दी गयी. पिटाई के बाद उसकी पहचान की गयी तो चोर थाना इलाके के पेशराबहियार निवासी काजल दास का पुत्र रोहित दास निकला. रोहित ने बताया कि उसके साथ छोटू रविदास और कालू रविदास भी बाइक की चोरी करने के लिए आया था.
इसके बाद मामले की जानकारी थाना प्रभारी विमलनंदन सिन्हा को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को गिरफ्तार पप्पू को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के प्रयास में शामिल अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही है.