17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार की चपेट में आयी बाइक, सवार की मौत

इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के चैनपुर में बुधवार को कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटा के लिए डुमरी–गिरिडीह पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर डुमरी के बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ मनोज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर […]

इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के चैनपुर में बुधवार को कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटा के लिए डुमरीगिरिडीह पथ को जाम कर दिया.

सूचना मिलने पर डुमरी के बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ मनोज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर उरांव, निमियाघाट थाना प्रभारी रंजीत रोशन डुमरी थाना प्रभारी राजेंद्र रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया.

जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के करगालो निवासी दिनेश्वर महतो अपनी बाइक (जीएच 11 डी/5190) से अपने घर से गिरिडीह की ओर जा रहे थे. इस दौरान चैनपुर के समीप विपरीत दिशा से रही एक सेंट्रो कार (जेएच 11 /2318) ने उसे टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार दिनेश्वर महतो की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने कार के ड्राइवर को पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें