गिरिडीह : गिरिडीह के किसी भी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है़ इससे यहां के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. संपन्न परिवार के बच्चे दूसरे जिले में जाकर पीजी की पढ़ाई तो कर ले रहे हैं, लेकिन मध्यम व गरीब तबके के बच्चों को ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई में काफी दिक्कत होती है़ पीजी की पढ़ाई उनके लिए सपने जैसा है. सांसद व विधायक भी जिले के महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
इससे छात्र-छात्राओं में काफी रोष है. हालांकि 2003 से 2006 तक गिरिडीह कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई थी, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा उसी सत्र के बाद पीजी की पढ़ाई बंद करा दी गयी. पीजी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा कई बार विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया है,लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गयी है.
