181 में से मात्र 20 अभ्यर्थी पहुंचे

गिरिडीह : जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जाने पर फर्जीवाड़ा करने वाले कई अभ्यर्थी काउंसेलिंग में नहीं पहुंचे. कई अभ्यर्थी तो तैनात अधिकारियों व पुलिस बल को देखकर केंद्र परिसर के बाहर में ही भटकते रहे. कुल 181 पदों के विरुद्ध मात्र 20 अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग के लिए पहुंचे. कला संकाय में कुल 56 पद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 8:40 AM
गिरिडीह : जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जाने पर फर्जीवाड़ा करने वाले कई अभ्यर्थी काउंसेलिंग में नहीं पहुंचे. कई अभ्यर्थी तो तैनात अधिकारियों व पुलिस बल को देखकर केंद्र परिसर के बाहर में ही भटकते रहे. कुल 181 पदों के विरुद्ध मात्र 20 अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग के लिए पहुंचे. कला संकाय में कुल 56 पद, विज्ञान में 40 और भाषा में 85 पद के लिए काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी थी.
इसके विरुद्ध कला संकाय के मात्र चार, विज्ञान के मात्र पांच और भाषा के मात्र 11 अभ्यर्थी ही पहुंचे. कला संकाय में 3 पारा शिक्षक जिसमें एक पुरुष और दो महिला और नन पारा में मात्र एक पुरुष अभ्यर्थी पहुंचे. जबकि विज्ञान संकाय में पारा में दो पुरुष और नन पारा में तीन पुरुष अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग में पहुंचे. भाषा में कुल 11 अभ्यर्थियों में से पारा में चार और नन पारा में सात अभ्यर्थी काउंसेलिंग में उपस्थित हुए. इसमें पारा में एक पुरुष और तीन महिला, जबकि नन पारा में दो पुरुष और पांच महिला अभ्यर्थी शामिल हुए. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय स्थित काउंसेलिंग केंद्र में तीनों संकायों के लिए अलग-अलग टेबल की व्यवस्था की गयी थी.
केंद्र के बाहर एक दंडाधिकारी को पुलिस जवानों के साथ तैनात किया गया था. काउंसेलिंग के दौरान प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच भी की जा रही थी. संदिग्ध प्रमाण पत्रों का बारीकी से अध्ययन किया जा रहा था. इसी कारण काउंसेलिंग के दौरान फर्जी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के मामले में दो अभ्यर्थियों पकड़ाये.

Next Article

Exit mobile version