दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, गुनाह कबूला
पीरटांड़. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज हॉस्पिटल के पास मंगलवार को हुए दुष्कर्म के आरोपी पालगंज निवासी सुरेश साव को पुलिस ने बुधवार को पालगंज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मंगलवार को हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर बुधवार को […]
पीरटांड़. पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज हॉस्पिटल के पास मंगलवार को हुए दुष्कर्म के आरोपी पालगंज निवासी सुरेश साव को पुलिस ने बुधवार को पालगंज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मंगलवार को हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर बुधवार को लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एकजुट हो रहे थे. तभी खबर मिली की पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश साव को पकड़ लिया है.
इस मामले पर लोगों ने पीरटांड़ थाना प्रभारी रुखसार अहमद से भी बात की. इधर बताया जाता है कि कुछ अन्य महिलाओं ने भी सुरेश के खिलाफ शिकायत की है. बताया कि पहले भी सुरेश ऐसी हरकत करता रहा है. लोक लाज के कारण महिलाओं ने शिकायत नहीं की थी.
आरोपी जायेगा जेल
थाना प्रभारी रूखसार अहमद ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी सुरेश साव ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. सुरेश ने पहले भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है.