गिरिडीह के प्रवीण को बैंकॉक में सम्मान

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड स्थित बेलाटांड़ निवासी प्रवीण कुमार सिंह (40) को थाइलैंड के बैंकॉक में सम्मान मिला है. बैंकॉक में इंडियन इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रवीण कुमार सिंह को बेस्ट परफॉमिंर्ग इंस्टीट्यूशन ऑफ द इयर अवार्ड दिया गया. 26 सितंबर को बैंकाक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:44 AM
गिरिडीह : गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड स्थित बेलाटांड़ निवासी प्रवीण कुमार सिंह (40) को थाइलैंड के बैंकॉक में सम्मान मिला है. बैंकॉक में इंडियन इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रवीण कुमार सिंह को बेस्ट परफॉमिंर्ग इंस्टीट्यूशन ऑफ द इयर अवार्ड दिया गया.
26 सितंबर को बैंकाक के होटल हॉलीडे इन में आयोजित सेमिनार में जेनेरेटिंग ग्लोबल पार्टनरशिप्स विषय पर ओजस्वी व्याख्यान देकर श्री सिंह ने वहां उपस्थित कई देशों के 300 से अधिक प्रतिनिधियों की वाहवाही बटोरी़ सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में थाइलैंड के पूर्व उपप्रधानमंत्री एच इ. खुन कोर्न डब्बरांसी उपस्थित थे. प्रवीण की शिक्षा-दीक्षा गिरिडीह कॉलेज से हुई है. वर्तमान में वह देवघर जिले के पालोजोरी और मधुपुर में निजी विद्यालय का संचालन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version