कुएं में गिरा बस का खलासी, मौत

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा के पास पानी लेने के दौरान पैर फिसल जाने बस का खलासी मुमताज अली (पिता नुरे अली) की मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह की है. मृतक उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिला के मल्लहीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार का रहने वाला था. बताया जाता है कि उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:46 AM
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा के पास पानी लेने के दौरान पैर फिसल जाने बस का खलासी मुमताज अली (पिता नुरे अली) की मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह की है. मृतक उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिला के मल्लहीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार का रहने वाला था. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मल्लहीपुर थाना इलाके के तीर्थयात्रियों को लेकर देवघर जा रही बस (करण ट्रेवेल्स) सोमवार की सुबह नेकपुरा के पास रुकी थी.
इस दौरान बस का खलासी मुमताज अली शौच के बाद हाथ-पैर धोने के लिए वहां स्थित कुआं के पास गया था. इसी दौरान पांव फिसल जाने से वह कुएं में गिर गया. बस का ड्राइवर अनिल कुमार पांडेय ने बताया खलासी के कुएं में गिरने के बाद लोगों द्वारा हो हल्ला किया गया.
इसके बाद डीजल पंप से पानी सूखा कर शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पाकर देवरी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
फंसे हैं तीर्थयात्री : तीर्थयात्री बस के खलासी की मौत के बाद बस में सवार तीर्थयात्री बांके बिहारी यादव, इतवारी पासी, इंद्रपाल, रामपाल, राम जियावन, राममनोरथ गुप्ता, बालक राम, पृथ्वीराज, रामप्रकट यादव सहित लगभग 60 की संख्या में पुरुष व महिला तीर्थयात्री देवरी के पास फंसे हुए हैं. यात्री पीएचसी देवरी के पास जमे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version