फोन पर साझा न करें खाते से जुड़ी जानकारी
गिरिडीह : साइबर अपराध के खिलाफ जिले के सभी बैंकों ने ग्राहक जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार आजाद की अगुवाई में बुधवार को जिला मुख्यालय से जागरूकता रथ रवाना किया गया. उन्होंने आम लोगों से फोन पर खाते से संबंधित कोई भी जानकारी शेयर […]
गिरिडीह : साइबर अपराध के खिलाफ जिले के सभी बैंकों ने ग्राहक जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार आजाद की अगुवाई में बुधवार को जिला मुख्यालय से जागरूकता रथ रवाना किया गया. उन्होंने आम लोगों से फोन पर खाते से संबंधित कोई भी जानकारी शेयर करने से मना किया. बताया कि आज-कल ग्राहकों को फोन कर कुछ लालच देकर उनसे क्रेडिट व डेबिट कार्ड का नंबर तथा पिन नंबर मांगा जाता है. इसके बाद इंटरनेट से फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर ली जाती है.
अभियान के दौरान जनता से ऐसे किसी झांसे में नहीं आने की अपील की गयी. साथ ही इससे संबंधित जानकारी अविलंब नजदीकी थाने तथा बैंकों को दें. श्री आजाद ने बताया कि जागरूकता रथ शहर के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी जायेगी. मौके पर स्टेट बैंक के दयाशंकर श्रीवास्तव, इलाहाबाद बैंक के एमएन भूमिज समेत एचडीएफसी, विजया बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक आदि के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
इस संबंध में डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने कहा कि साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस अपनी तरफ से पूरी कार्रवाई कर रही है. लोगों को जागरूक रहना चाहिए. किसी तरह के फोन कॉल पर बैंक खाते व एटीएम से जुड़ी जानकारी नहीं दें. सतर्कता से ही ऐसे अपराध पर रोके जा सकते हैं.