बगोदर : 24 घंटे बाद लौटा पीडीएस डीलर
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के बालक मोदीडीह टोला निवासी डीलर मनोज मुंडा (35), पिता जगदीश मुंडा का अपहरण मंगलवार की रात कर लिया गया़ इसकी जानकारी बुधवार की सुबह परिजन को हुई. अपहृत मनोज मुंडा की बाइक बालक व मोदीडीह गांव के बीच एक खेत में खड़ी मिली़ घटना की सूचना पाकर बगोदर पुलिस […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के बालक मोदीडीह टोला निवासी डीलर मनोज मुंडा (35), पिता जगदीश मुंडा का अपहरण मंगलवार की रात कर लिया गया़ इसकी जानकारी बुधवार की सुबह परिजन को हुई.
अपहृत मनोज मुंडा की बाइक बालक व मोदीडीह गांव के बीच एक खेत में खड़ी मिली़ घटना की सूचना पाकर बगोदर पुलिस गांव पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली़ हालांकि मनोज बुधवार की देर शाम घर लौट आया तो परिजन को सांस में सांस आयी. बगोदर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है़ मनोज की पत्नी आशा देवी ने बताया कि उसके पति मंगलवार की शाम छह बजे घर से तिरला जाने को लेकर निकले थे. दूसरे दिन सुबह मोदीडीह व बालक के बीच उनकी बाइक मिली.
मनोज के मोबाइल से उनके भाई अशोक मुंडा के फोन पर कॉल आया. इसमें मनोज ने अपने भाई से दो लाख रुपये पहुंचाने की बात कही़ इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना बगोदर थाने में दी. बगोदर थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी अनि गोपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ पूछताछ के लिए दो लोगों को थाना लाया गया है़ अपहृत मनोज मुंडा को जल्द बरामद कर लिया जायेगा.
विधायक व पूर्व विधायक ने की बरामदगी की मांग
मनोज मुंडा के अपहरण की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, मनोज मुंडा के उनके घर गये अौर परिजनों से घटना की जानकारी ली़
विधायक नागेंद्र महतो ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से फोन पर बात कर 24 घंटे के अंदर अपहृत की सकुशल बरामदगी और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग की है़ इधर बगोदर डीलर संघ के सदस्यों ने भी मनोज मुंडा की बरामदगी की मांग की.