771 पद के लिए उमड़ी युवकों की भीड़

श्रम कल्याण केंद्र में लगा रोजगार मेला गिरिडीह : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग द्वारा शनिवार को अरगाघाट स्थित श्रम कल्याण केंद्र में रोजगार मेला लगाया गया. इस दौरान विभिन्न ट्रेड के 771 पद के लिए बेरोजगार युवकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 2:33 AM

श्रम कल्याण केंद्र में लगा रोजगार मेला

गिरिडीह : श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग द्वारा शनिवार को अरगाघाट स्थित श्रम कल्याण केंद्र में रोजगार मेला लगाया गया. इस दौरान विभिन्न ट्रेड के 771 पद के लिए बेरोजगार युवकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा कि सरकार नियोजन के लिए जिले में रोजगार मेला का आयोजन कर रही है. इस मेले से विभिन्न ट्रेड के युवक लाभ उठा सकते हैं. पूरे देश की विभिन्न कंपनियां यहां विभिन्न ट्रेड के युवकों का चयन करेगी. रोजगार मेला में आयोजित समारोह का संचालन जिला नियोजन पदाधिकारी एसके सिंह ने किया.

मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव रंजन, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक बीडी ठाकुर, उप निदेशक एबी राय, रिटायर्ड सहायक निदेशक एसपी सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version