5.56 लाख महिलाओं के खाते में पहुंची राशि

गिरिडीह : लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने जिले के 5,56,948 महिलाओं के खाते में जन-धन की 500 रुपये ट्रांसफर कर दिये गये हैं. इस राशि से महिला जन-धन खाताधारक तिथिवार इसकी निकासी कर सकती है. अग्रणी जिला प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया में 2,75,431, स्टेट बैंक में 1,06,300, इलाहाबाद […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 4:11 AM

गिरिडीह : लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने जिले के 5,56,948 महिलाओं के खाते में जन-धन की 500 रुपये ट्रांसफर कर दिये गये हैं. इस राशि से महिला जन-धन खाताधारक तिथिवार इसकी निकासी कर सकती है. अग्रणी जिला प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया में 2,75,431, स्टेट बैंक में 1,06,300, इलाहाबाद बैंक में 65,962, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में 48,039, बैंक ऑफ बड़ौदा में 15,653, यूनियन बैंक में 11,136, यूनाइटेड बैंक में 9,740, पंजाब नेशनल बैंक में 8,616, युको बैंक में 5,148, इंडियन ओवरसिस बैंक में 2,248, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 1,603, एचडीएफसी बैंक में 1,505, कॉरपोरेशन बैंक में 1,398, सिंडिकेट बैंक में 1384, कैनरा बैंक में 823, इंडियन बैंक में 741, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में 448, आंध्रा बैंक में 374, आईडीबीआई बैंक में 345, एक्सिस बैंक में 45, आईसीआईसीआई बैंक में 9, महिला जन-धन खाताधारक हैं.

बताया कि बैंक कोरेसपोंडेंस के माध्यम से भी खाताधारकों के बीच राशि का वितरण किया जायेगा. तीन अप्रैल से सभी बैंक की शाखाएं निर्धारित सामान्य कार्यावधि के अनुरूप संचालित होगा और आईबीए के द्वारा जारी मूलभूत बैंकिंग कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैंक में आवश्यकतानुसार नगद राशि उपलब्ध रहेगी ताकि महिला जन-धन खाताधारक को राशि का भुगतान किया जा सके. यह भी बताया कि बैंक के द्वारा खाताधारक के खाते में राशि भेजने की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी.

Next Article

Exit mobile version