लूटकांड मामले में केस
राजधनवार : बुधवार की दोपहर हुई लूटकांड मामले में भुक्तभोगी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. एसपी मिश्रा ने धनवार थाना में धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया है. आवेदन में लूट में संलिप्त दोनों अपराधियों का हुलिया दर्शाते हुए उन्होंने कहा है कि वे पेट दर्द के इलाज के बहाने आये थे. इलाज के […]
राजधनवार : बुधवार की दोपहर हुई लूटकांड मामले में भुक्तभोगी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. एसपी मिश्रा ने धनवार थाना में धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में लूट में संलिप्त दोनों अपराधियों का हुलिया दर्शाते हुए उन्होंने कहा है कि वे पेट दर्द के इलाज के बहाने आये थे. इलाज के उपरांत 180 रुपये फीस भी दिया, लेकिन उसके बाद पिस्तौल का भय दिखाकर दो सोने की चेन, एक अंगूठी, दो घड़ी, एक कैमरा, दो मोबाइल तथा कुछ नगदी लूट लिये. जाने के पहले अपराधियों ने हाथ बांध दिया और मुंह पर टेप साट कर बाहर से दरवाजा बंद कर भाग निकले. इधर, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.