अपहृत की बरामदगी के लिए सड़क पर उतरे लोग

जमुआ : बिरनी थाना के गुरहा निवासी फूलचंद वर्मा के पुत्र दशरथ प्रसाद वर्मा के अपहरण के नौ दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. इससे आक्रोशित ग्रामीणाें और जमुआ एवं बिरनी के माले समर्थकों ने गुरुवार को सड़क जाम कर दिया. माले नेता मुस्तकीम अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीण व माले समर्थकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 4:00 AM
जमुआ : बिरनी थाना के गुरहा निवासी फूलचंद वर्मा के पुत्र दशरथ प्रसाद वर्मा के अपहरण के नौ दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. इससे आक्रोशित ग्रामीणाें और जमुआ एवं बिरनी के माले समर्थकों ने गुरुवार को सड़क जाम कर दिया. माले नेता मुस्तकीम अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीण व माले समर्थकों ने सुबह आठ बजे जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जोरासांख मोड़ के पास रोड जाम कर दिया.
इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक इस पथ पर यातायात ठप रहा. सड़क जाम रहने से वाहनों की कतार लग गयी. मौके पर रामेश्वर ठाकुर, असेसर तुरी, पिंकू तुरी, बाबूलाल मंडल, लखन हांसदा, टुपलाल महतो आदि ने बताया कि 24 घंटे के भीतर दशरथ की सकुशल वापसी नहीं हुई तो प्रखंड से लेकर जिलास्तर पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. जाम की खबर पाकर जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता ने भी ग्रामीणों से वार्ता कर 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर दशरथ प्रसाद वर्मा को बरामद करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे बाद जाम हटा लिया.
बेंगाबाद. बेंगाबाद थाना क्षेत्र से गायब तिलैया मिशन की छठी कक्षा की छात्रा का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों के अनुसार छात्रा अपने घर बिशनुपर गांव में घुमने के दौरान गत 12 अक्टूबर को लापता हो गई थी. परिजनों ने बेंगाबाद थाना में छात्रा की गुमशुदगी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version