पेड़ काटते चार गिरफ्तार
गिरिडीह : तिसरी वन क्षेत्र के सिंघो जंगल से सिमल का पेड़ काटते वन विभाग के कर्मियों ने बुधवार की रात चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पेड़ काटने के आरोप में मो नसीम मियां, राधे मिस्त्री, छोटू मिस्त्री तथा मंझलू हांसदा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को मेडिकल टेस्ट कराने के बाद जेल भेज दिया. […]
गिरिडीह : तिसरी वन क्षेत्र के सिंघो जंगल से सिमल का पेड़ काटते वन विभाग के कर्मियों ने बुधवार की रात चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पेड़ काटने के आरोप में मो नसीम मियां, राधे मिस्त्री, छोटू मिस्त्री तथा मंझलू हांसदा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को मेडिकल टेस्ट कराने के बाद जेल भेज दिया.
इस संबंध में फॉरेस्टर शंकर पासवान एवं ब्रज कुमार सिंह ने बताया कि ये चारों व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठा कर सिंघो जंगल में सिमल का पेड़ काट रहे थे. इसकी गुप्त सूचना वन विभाग को मिली. इसी सूचना के आधार पर बुधवार की रात 8 बजे वन विभाग की टीम ने इन चारों को पेड़ काटते रंगे हाथ पकड़ा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सभी बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं.