24 दिनों से नहीं मिल रहा है पानी

मधुबन : 24 दिनों से मधुबन चिरकी जलापूर्ति योजना बंद हो जाने से मधुबन में तीर्थ यात्रियों व ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है. गत दो अक्टूबर को बराकर नदी के समीप लगे 63 केबी के ट्रांसफाॅर्मर चोरी हो गयी थी. इस कारण मधुबन के अलावा बिरगड्डा, खपैबेड़ा, चिरकी आदि गांवों में जलसंकट उत्पन्न हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:40 AM
मधुबन : 24 दिनों से मधुबन चिरकी जलापूर्ति योजना बंद हो जाने से मधुबन में तीर्थ यात्रियों व ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है. गत दो अक्टूबर को बराकर नदी के समीप लगे 63 केबी के ट्रांसफाॅर्मर चोरी हो गयी थी.
इस कारण मधुबन के अलावा बिरगड्डा, खपैबेड़ा, चिरकी आदि गांवों में जलसंकट उत्पन्न हो गया है. राजस्थान के साचोर गांव से आये महिपाल जैन ने बताया कि मधुबन में पेयजलापूर्ति ठप हो जाने से तीर्थ यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. बांसबाड़ा से आये मयंक जैन ने कहा कि सरकार का ध्यान तीर्थ नगरी पर नहीं है.
मध्य प्रदेश के मंसौर गांव से आये राहुल कुमार ढंढावत ने कहा कि पारसनाथ में कई जनसमस्याएं हैं, जिसका निदान अब तक नहीं हो रहा है. सहारनपुर से आये सागरमल जैन का कहना है कि मधुबन में पेयजलापूर्ति की भयंकर समस्या है. इधर आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शंभु शरण सिंह व प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम ने पेयजलापूर्ति ठप होने से तीर्थ यात्रियों के साथ हमलोगों को परेशानी हो रही है. अगर पेयजलापूर्ति समस्या का एक सप्ताह के अंदर निदान नहीं किया गया तो गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ को जाम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version