?????? ?? ????? ???? ?? ????? : ?????

गरीबों को मुफ्त अनाज दे सरकार : हेमंत बोले पूर्व सीएम. सरकार राज्य के प्रति संवेदनशील नहीं सरकार जमाखोरों दी जा रही सहूलियत दे रही है सरकार को राज्य के विकास से कोई लेना-देना नहीं चित्र परिचय : 99 – परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह. राज्य के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:30 PM

गरीबों को मुफ्त अनाज दे सरकार : हेमंत बोले पूर्व सीएम. सरकार राज्य के प्रति संवेदनशील नहीं सरकार जमाखोरों दी जा रही सहूलियत दे रही है सरकार को राज्य के विकास से कोई लेना-देना नहीं चित्र परिचय : 99 – परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बारिश नहीं होने से 70 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गयी है. इसलिए सरकार झारखंड को तत्काल अकाल क्षेत्र घोषित करे और खाद्य सुरक्षा के तहत गरीब व दलितों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराये. पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन गुरुवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वह बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार हेतु जाने के लिए गिरिडीह में कुछ देर के लिए रुके थे. श्री सोरेन ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण किसान व मजदूर हताश हैं. उन्हें यह चिंता सता रही है कि अब बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी और बेटियों का विवाह किस प्रकार होगा. कहा कि इस आपदा से निकलने के लिए सरकार सभी किसानों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान तय करे. पंचायत स्तर पर हो रोजगार का सृजन : कहा कि पंचायत स्तर पर रोजगार का सृजन होने से मजदूरों का पलायन रुकेगा और किसान मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. गांव की बात तो दूर, शहर में भी पानी के लिए मारा-मारी चल रही है. रांची जैसे महानगर में पानी की किल्लत हो गयी है. मवेशियों के समक्ष चारा व दाना का अभाव हो गया है. इस गंभीर विषय पर सरकार को तत्काल श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में सिंचाई के नाम पर नौ हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और सिंचाई योजनाओं से एक बूंद भी पानी नहीं मिला है. सरकार राज्य के प्रति संवेदनशील नहीं है. जमाखोरों को सरकार सहूलियत दे रही है. सरकार को राज्य के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version