???? ?????? : ???? ?? ?? ??? 114 ???????
जमुआ प्रखंड : पंसस पद के लिए 114 नामांकनचित्र परिचय : 131 से 151 – जमुआ प्रखंड के पंसस पद के उम्मीदवार राजधनवार. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन के चौथे दिन गुरुवर को निरीक्षण भवन धनवार में जमुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 54 महिला सहित कुल 114 अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति पद […]
जमुआ प्रखंड : पंसस पद के लिए 114 नामांकनचित्र परिचय : 131 से 151 – जमुआ प्रखंड के पंसस पद के उम्मीदवार राजधनवार. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन के चौथे दिन गुरुवर को निरीक्षण भवन धनवार में जमुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 54 महिला सहित कुल 114 अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति पद के लिए खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी के समक्ष नामांकन पर्चा भरा. सुबह 10 बजे से ही धनवार ब्लॉक रोड स्थित निरीक्षण भवन के आसपास अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. दोपहर 12 से एक बजे तक बड़ी संख्या में प्रत्याशियों और समर्थकों के आने-जाने से ब्लॉक रोड बार-बार जाम हो रहा था. हालांकि नामांकन स्थल तक प्रत्याशी के साथ दो ही समर्थक को जाने की अनुमति दी जा रही थी. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद थी. अंदर एआरओ के रूप में सीओ अनिल कुमार, अवर निबंधक धर्मेंद्र कुमार, श्रम निरीक्षक संदीप कुमार आदि निर्वाची पदाधिकारी श्री विद्यार्थी का सहयोग कर रहे थे. तीन बजे तक पहुंची 114 अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा जमा ले लिया गया. 3.45 बजे तक नामांकन चला. इन्होंने किया नामांकन : नामांकन कराने वालों में तारा पंचायत के कार्तिक मंडल, बलगो के सद्दाम अंसारी, खरगडीहा की फरहत अफरोज, रेंबा के घनश्याम राम, खरगडीहा की मुनाजरा खातून, चितरडीह की मालती देवी, धोथो की कसीदा खातून, मगहाकला की आमना खातून, खरगडीहा की तबस्सुम आरा, पिंडरसोत की हसीना बीबी, चुंगलो के मथुरा मंडल, प्रतापपुर के करीम अंसारी, शाली के कमरूद्दीन अंसारी, पांडेयडीह की डोली कुमारी, जरीडीह की प्यासी देवी, करिहारी के विजय कुमार मंडल, मेढ़ो के प्रभु नारायण कुशवाहा, पांडेयडीह की अंजु देवी, कुरहोबिंदो की शमीमुन निशा, बेहराबाद की नेहा कुमारी, शाली के पुरन मियां व बेरहाबाद पंचायत की जिरवा देवी आदि शामिल हैं.