??????????? ????? ?? ?????? ?? ????? ????

आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी के खिलाफ धरना चित्र परिचय : 1. धरना में उपस्थित माले नेता व मजदूरगिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी की नीतियों के खिलाफ गुरुवार को अांबेडकर चौक पर कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने धरना दिया. धरना का नेतृत्व एआइपीएफ के राष्ट्रीय पार्षद राजेश सिन्हा कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:30 PM

आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी के खिलाफ धरना चित्र परिचय : 1. धरना में उपस्थित माले नेता व मजदूरगिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी की नीतियों के खिलाफ गुरुवार को अांबेडकर चौक पर कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने धरना दिया. धरना का नेतृत्व एआइपीएफ के राष्ट्रीय पार्षद राजेश सिन्हा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी मां प्यारी कंस्ट्रक्शन मजदूरों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि यहां के मजदूर महीने में तीस दिन काम करते हैं लेकिन जब वेतन भुगतान की बारी आती है तो 18-20 दिन का ही वेतन भुगतान किया जाता है. मजदूर जब अपने हक के लिए आंदोलन की बात करते हैं तो कंपनी द्वारा झूठा मुकदमा करने की धमकी दी जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा मजदूरों का एटीएम भी रख लिया जाता है. श्री सिन्हा ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. अगर मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो परियोजना कार्यालय का घेराव किया जायेगा. सीसीएल क्षेत्र के नेता मो. ताजुद्दीन ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सीसीएल क्षेत्र के मजदूरों की आवाज को दबने नहीं दिया जायेगा. मौके पर दीपक लाल, बाबूराम यादव, दीपक सिंह, बालेश्वर वर्मा, मो. इम्तियाज, दुखी साव, अशोक राम, महावीर यादव, राजेश वर्मा, बासुदेव दास, राजेश वर्मा, उपेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version