????? ?? ???? ???????????, ???????????? ??
स्विच को किया क्षतिग्रस्त, पेयजलापूर्ति ठप गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत जुबली चानक में लगे स्वीच को बीती रात अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे बनियाडीह, गांधीनगर, अकदोनी, नेपालीधोड़ा, प्रेमनगर समेत अन्य इलाकों में पेयजलापूर्ति ठप है. सीसीएल सूत्रों ने बताया कि जुबली चानक से उक्त इलाकों में पेयजलापूर्ति की जाती है. यहां पर बिजली […]
स्विच को किया क्षतिग्रस्त, पेयजलापूर्ति ठप गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत जुबली चानक में लगे स्वीच को बीती रात अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे बनियाडीह, गांधीनगर, अकदोनी, नेपालीधोड़ा, प्रेमनगर समेत अन्य इलाकों में पेयजलापूर्ति ठप है. सीसीएल सूत्रों ने बताया कि जुबली चानक से उक्त इलाकों में पेयजलापूर्ति की जाती है. यहां पर बिजली व्यवस्था हेतु स्विच लगाया गया है. इस स्विच को क्षतिग्रस्त कर चोरों ने केबल काट लिया. इस वजह से क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है. इधर सीसीएल प्रबंधन ने विद्युत विभाग को अतिशीघ्र स्विच मरम्मत कर पेयजलापूर्ति का निर्देश दिया है.