?????? ???? ??????? ???? ?? ??????

झामुमो नेता सुदिब्य सोनू पर बमबाजीबाल-बाल बचे, परिवार के साथ कोलकाता से लौट रहे थे गिरडीहदो इनोवा वाहन पर थे सभी सवारबड़कीटांड़ जंगल के पास अपराधियों ने किया हमलागिरिडीह. झारखंड मुक्ति मोरचा के वरिष्ठ नेता सुदिब्य कुमार सोनू और उनके परिवार पर गुरुवार की रात अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना में वे बाल-बाल बच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:53 PM

झामुमो नेता सुदिब्य सोनू पर बमबाजीबाल-बाल बचे, परिवार के साथ कोलकाता से लौट रहे थे गिरडीहदो इनोवा वाहन पर थे सभी सवारबड़कीटांड़ जंगल के पास अपराधियों ने किया हमलागिरिडीह. झारखंड मुक्ति मोरचा के वरिष्ठ नेता सुदिब्य कुमार सोनू और उनके परिवार पर गुरुवार की रात अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना में वे बाल-बाल बच गये. श्री सोनू पत्नी, बच्चों समेत परिवार के अन्य सदस्य और पारिवारिक मित्रों के साथ कोलकाता से लाैट रहे थे. धनबाद में हावड़ा-राजधानी से उतरने के बाद सभी दो इनोवा वाहन पर सवार होकर गिरिडीह के लिए निकले. श्री सोनू ने बताया कि ताराटांड़ थाना के पास बैरियर नहीं लगा हुआ था तो वे सीधे गिरिडीह की ओर निकल पड़े. आगे के वाहन पर वे बैठे थे और पीछे के वाहन पर उनका परिवार. रात नौ बजे गाड़ी जैसे ही बडकीटांड़ जंगल के पास पहुंची तो उनकी नजर सड़क पर रखे पत्थरों पर पड़ी. वाहन के चालक ने पत्थर के ऊपर से वाहन को जैसे पार किया, अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर एक बम फेंक दिया, जिसमें वे बाल-बाल बचे गये. गाड़ी क्षतिग्रस्त हाे गयी. चालक वहां से तेजी से गाड़ी लेकर भाग निकला. इस बीच उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी शंभु सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version