17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी गिरफ्तार

गिरिडीह/ जमुआ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन करने पहुंचे जिप पद के प्रत्याशी विजय पांडेय को गिरिडीह समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा में उन्होंने परचा दाखिल किया. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद माले के कई नेता भी पहुंच गये […]

गिरिडीह/ जमुआ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन करने पहुंचे जिप पद के प्रत्याशी विजय पांडेय को गिरिडीह समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा में उन्होंने परचा दाखिल किया. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
वहीं गिरफ्तारी के बाद माले के कई नेता भी पहुंच गये थे. पुलिस ने बताया कि वर्ष 2012 में जमुआ थाना में विजय पांडेय के खिलाफ मामला (कांड संख्या 302 /2012)दर्ज है. इधर राजधनवार से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मीना दास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमुआ बीडीओ कार्यालय में घुसकर प्रखंड कर्मियों के साथ मारपीट व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में गुरुवार को झामस राज्य कमेटी सदस्य सह भाकपा माले नेत्री मीना दास को जमुआ पुलिस ने राजधनवार से गिरफ्तार किया.
जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद ने बताया कि मीना दास पर वर्ष 2009 में जमुआ के तत्कालीन बीडीओ ने जमुआ थाना में मामला (कांड संख्या 143/2009) दर्ज कराया था, जिसमें मीना दास समेत नौ लोगों को नामजद बनाया गया था. वहीं वर्ष 2012 में जमुआ थाना में (कांड संख्या 302 /2012)तत्कालीन बीडीओ मनोज कुमार ने मीना दास, विजय पांडेय, अशोक पासवान आदि पर बीडीओ कार्यालय में घुसकर तोड़-फोड़ एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया था. मीना दास को राजधनवार में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह पंचायत समिति पद पर अपना नामांकन करने पहुंची थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें