?? ??? ????? ?? ???? ????? ?? ??? ???????? ????
दो लाख रुपये की सखुआ लकड़ी के साथ ट्रैक्टर जब्त ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग भागने में रहे सफल, लकड़ी व्यवसायी गिरफ्तार सरिया. वन क्षेत्र पदाधिकारी दिगंबर सिंह के नेतृत्व में अभियान चला कर गोरहर के पास से सखुआ की लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है. लकड़ी की कीमत दो लाख रुपये बतायी जा […]
दो लाख रुपये की सखुआ लकड़ी के साथ ट्रैक्टर जब्त ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग भागने में रहे सफल, लकड़ी व्यवसायी गिरफ्तार सरिया. वन क्षेत्र पदाधिकारी दिगंबर सिंह के नेतृत्व में अभियान चला कर गोरहर के पास से सखुआ की लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है. लकड़ी की कीमत दो लाख रुपये बतायी जा रही है. मौके से कूदर निवासी लकड़ी व्यवसायी मोहम्मद शेख अजीम को भी गिरफ्तार किया गया़ हालांकि ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग भागने में सफल रहे. मामले को लेकर मोहम्मद शेख अजीम, अरुण मेहता, राजू मेहता, नागेश्वर यादव, प्रयाग महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़ छापेमारी अभियान में वन पाल भोला महतो, पुरुषोत्तम पांडेय, पंकज कुमार बक्शी, खीरू धोबी, भरत तिवारी आदि शामिल थे़