-?????: ????? ?????? ???????????? ?? ????? ?????
-डुमरी: महिला पंचायत प्रतिनिधियों का रहेगा दबदबाप्रखंड के कुल 539 सीटों में से 277 सीट महिला के लिए आरक्षित सतीश जायसवालडुमरी. आसन्न पंचायत चुनाव में डुमरी प्रखंड में महिला पंचायत प्रतिनिधियों का दबदबा रहेगा. प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सहित मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के कुल 539 सीटों में 277 सीट महिलाओं के लिए […]
-डुमरी: महिला पंचायत प्रतिनिधियों का रहेगा दबदबाप्रखंड के कुल 539 सीटों में से 277 सीट महिला के लिए आरक्षित सतीश जायसवालडुमरी. आसन्न पंचायत चुनाव में डुमरी प्रखंड में महिला पंचायत प्रतिनिधियों का दबदबा रहेगा. प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सहित मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के कुल 539 सीटों में 277 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार इस बार डुमरी प्रखंड में मुखिया के 37, पंसस के 45, जिलापरिषद के 5 तथा वार्ड के 452 पदों के लिए चुनाव होगा. नये परिसीमन के तहत मुखिया पदों की संख्या पूर्ववत रखी गई है परंतु पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 37 से बढ़ा कर 45, जिला परिषद की संख्या 4 से बढ़ाकर 5 तथा वार्ड सदस्यों की संख्या 357 से बढ़ाकर 452 की गयी है. मुखिया पद के लिए 37 सीटों में 19 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है, जिसमें 10 अनारक्षित, 2 अनुसूचित जनजाति, 2 अनुसूचित जाति व 5 सीट पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए है. पंचायत समिति सदस्य के 45 सीटों में 24 महिलाओं के लिए आरक्षित है, जिसमें 12 अनारक्षित, 3 अनुसूचित जनजाति, 3 अनुसूचित जाति व 6 पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए है. जिला परिषद के 5 सीट में एक सीट महिला के लिए आरक्षित है. वहीं 452 वार्ड सदस्यों के सीट में 233 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. नये परिसीमन में मुखिया पद के लिए ससारखो, जीतकुंडी, बड़की बेरगी, बेरहा सुइयाडीह, परसाबेड़ा, अतकी, कल्हाबार, कुलगो दक्षिणी, टेंगराखुर्द, असुरबांध, मदगोपाली, जामतारा, इसरी दक्षिणी, रांगामाटी, खेराटुंडा, रोषनाटुंडा, लोहेडीह, नगरी व पोरैया पंचायत को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नागाबाद के वार्ड 8-14, खुदीसार, जीतकुंडी, बड़कीबेरगी, बेरहा सुइयाडीह, अतकी, छछन्दो, चैगड़ो का वार्ड 1-7, चीनो का वार्ड 9-15, कुलगो दक्षिण, अमरा, टेंगराखुर्द का दोनों सीट, असुरबांध, मदगोपाली, जामतारा का वार्ड 8-14, इसरी उत्तरी व दक्षिणी, रोषनाटुंडा का वार्ड 8-14, बालुटुंडा, लोहेडीह, नगरी, शंकरडीह व ठाकुरचक पंचायत समिति सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. जिला परिषद के सीट संख्या 30, जिसमें छछन्दो, चैनपुर, कल्हाबार, चैगरो और चीनो पंचायत है, को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं डुमरी प्रखंड के 29 नंबर जिला परिषद क्षेत्र में ससारखो, नागाबाद, जरीडीह, बड़की बेरगी, खुदीसार, जीतकुंडी व सुइयाडीह पंचायत, 30 नंबर जिला परिषद क्षेत्र छछन्दो, चैनपुर, कल्हाबार, चेगड़ो व चीनो पंचायत, 31 नंबर जिला परिषद क्षेत्र में कुलगो उत्तरी व दक्षिणी, अमरा, भरखर, टेंगराखुर्द, असुरबांध व डुरचुटियो पंचायत, 32 नंबर जिला परिषद क्षेत्र में मदगोपाली, जामतारा, ईसरी उत्तरी व दक्षिणी, रांगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, व खैराटुंडा पंचायत तथा 33 नंबर जिला परिषद क्षेत्र में रोशनाटुंडा, बालुटुंडा, लोहेडीह, नगरी, पोरैया, बलथरिया, शंकरडीह व ठाकुरचक पंचायत को शामिल किया गया है.