?????? ????? ?? ?????? ??? ???? ????

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी आजसूडुमरी. आजसू डुमरी प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को इसरी बाजार स्थित श्वेतांबर कोठी में हुई. प्रखंड अध्यक्ष दुलारचंद महतो की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में मुख्य रूप से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने व उससे संबंधित तैयारी पर चर्चा की गयी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:36 PM

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी आजसूडुमरी. आजसू डुमरी प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को इसरी बाजार स्थित श्वेतांबर कोठी में हुई. प्रखंड अध्यक्ष दुलारचंद महतो की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में मुख्य रूप से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने व उससे संबंधित तैयारी पर चर्चा की गयी और चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से दामोदर प्रसाद महतो को चुनाव संचालन समिति का संरक्षक व रूस्तम अंसारी को अध्यक्ष बनाया गया. समिति के सदस्य के रूप में छक्कन महतो, सीताराम यादव, सुनील कुमार महतो, शंभूनाथ महतो, धमेंद्र्र यादव, किशोर कुमार, दुलारचंद महतो आदि का चयन किया गया. बैठक में जिला परिषद संख्या 30 से रुक्मिणी देवी व जिला परिषद संख्या 33 से बासुदेव महतो को प्रत्याशी बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. पंचायत समिति सदस्य के लिए ठाकुरचक से अंजू देवी, इसरी बाजार उतरी से यशोदा देवी व शंकरडीह से प्रेमचंद महतो को संभावित उम्मीदवार घोषित किया गया. बैठक समाप्ति से पूर्व पार्टी के कार्यकर्ता वकील महतो की मां कमली देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य दामोदर प्रसाद महतो, छक्कन महतो, बासुदेव महतो, चुरामन महतो, लालमणि महतो, शेखर महतो, राम प्रसाद महतो, टुकन चैधरी, बुलाकी महतो, निर्मल महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version