खंडोली मोड़ में दो वाहनों से हजारों की लूट

बेंगाबाद : रविवार की देर रात अपराधियों ने खंडोली मोड़ में मार्ग अवरुद्ध कर दो वाहनों से करीब बीस हजार रुपये नगद, चार मोबाइल व चांदी के जेवर लूट लिये. अपराधियों ने सड़क किनारे लगे पेड़ को काट कर व वाटर सप्लाइ के लिये रखे गये पाइप से मार्ग अवरुद्ध कर दिया था. ट्रक संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 5:03 AM

बेंगाबाद : रविवार की देर रात अपराधियों ने खंडोली मोड़ में मार्ग अवरुद्ध कर दो वाहनों से करीब बीस हजार रुपये नगद, चार मोबाइल व चांदी के जेवर लूट लिये. अपराधियों ने सड़क किनारे लगे पेड़ को काट कर व वाटर सप्लाइ के लिये रखे गये पाइप से मार्ग अवरुद्ध कर दिया था.

ट्रक संख्या जेएच10एएफ 6801 व बोलेरो संख्या जेएच11एच6692 ज्यों ही उक्त स्थान पर पहुंची घात लगाये अपराधियों ने बारी-बारी से दो विस्फोट किया. बम की आवाज सुन कर ट्रक चालक ने वाहन को भगाना चाहा लेकिन पेड़ व पाइप के कारण ट्रक पलट गया. इसी दौरान अपराधियों ने बोलेरो व ट्रक को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दी. बोलेरो में सवार हरिला निवासी मनोहर वर्मा ने बताया कि वह एक बीमार महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे.

खंडोली मोड़ पर दर्जन भर हथियारबंद अपराधियों ने दस हजार नगद, तीन मोबाइल व चांदी की चेन लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने मारपीट भी की. ट्रक ड्राइवर विकास रवानी ने बताया कि वह देवघर के जसीडीह से बगोदर जा रहा था. अपराधियों ने उससे आठ हजार नगद व एक मोबाइल लूट लिया. लूटपाट के बाद अपराधी जंगल की ओर भाग निकले.

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मंटू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और यहां सड़क पर लगाये गये पाइप व पेड़ को हटाया. कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version