?????? ????? : ?????? ? ???? ?? ???????????? ?? ????? ?? ????
पंचायत समिति : गांडेय व जमुआ के प्रत्याशियों के फॉर्म की जांच चित्र परिचय : 4 – फाॅर्म की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नमिता कुमारी गिरिडीह. सदर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को गांडेय प्रखंड के 180 पंचायत समिति के प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की जांच की गयी. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नमिता कुमारी […]
पंचायत समिति : गांडेय व जमुआ के प्रत्याशियों के फॉर्म की जांच चित्र परिचय : 4 – फाॅर्म की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ नमिता कुमारी गिरिडीह. सदर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को गांडेय प्रखंड के 180 पंचायत समिति के प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की जांच की गयी. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नमिता कुमारी ने 83 महिला व 97 पुरुष अभ्यर्थियों के फॉर्म की जांच की. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि गांडेय प्रखंड के पंचायत समिति अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच दो नवंबर को भी की जायेगी. जबकि उसी दिन गिरिडीह प्रखंड के 229 पंचायत समिति के अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच होगी. इनमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 99 व पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 130 शामिल हैं. इधर राजधनवार प्रतिनिधि के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर जमुआ प्रखंड से पंसस पद के लिए एसडीएम खोरीमहुआ के समक्ष जमा कराये गये सभी 301 नामांकन प्रपत्रों की समीक्षा की गयी. धनवार निरीक्षण भवन में प्रेक्षक हरि कुमार केशरी की उपस्थिति में निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने चार चरणों में प्रपत्रों की समीक्षा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में की. इस क्रम में अभ्यर्थियों को आचार संहिता की जरूरी जानकारी भी दी गयी. बताया गया कि समीक्षा के बाद सुरक्षित रहे प्रत्याशियों की सूची दो नवंबर को प्रकाशित कर दी जायेगी. एसडीएम ने बताया कि तीन व चार नवंबर को नाम वापसी तथा पांच नवंबर को चुनाव चिह्न के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. समीक्षा (स्क्रूटनी) को लेकर निरीक्षण भवन के बाहर 11 बजे से तीन बजे तक अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही. गेट पर पुलिस कर्मी और अंदर कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश वर्मा, अवर निबंधक धर्मेंद्र कुमार, श्रम निरीक्षक संदीप कुमार, बालेश्वर यादव आदि मोर्चा संभाल रहे थे.